ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

IPL-2022 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने बिहार के ईशान किशन, Mumbai Indians ने 15.25 करोड़ में खरीदा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Feb 2022 04:40:22 PM IST

IPL-2022 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने बिहार के ईशान किशन, Mumbai Indians ने 15.25 करोड़ में खरीदा

- फ़ोटो

DESK : बिहार के लाल ईशान किशन एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए बल्ला चलाएंगे. ईशान किशन 15.25 करोड़ की राशि के साथ IPL के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने और सबसे महंगे विकेट कीपर भी. अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह (16 करोड़) रहे हैं. ईशान किशन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 7 गुना से अधिक महंगे बिके. मुंबई के अलावा दूसरी सभी टीमों ने ईशान पर बढ़-चढ़ कर बोली लगाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगाई है.


भारतीय टीम में एंट्री कर चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स ने दांव खेला. इससे बोली फौरन छह करोड़ तक चली गई. फिर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया और बोली को 10 करोड़ के पार कर दिया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस में शामिल हो गई. 


मुंबई और हैदराबाद के बीच जोरदार टक्कर रही. मगर आखिर में मुंबई ने बाजी मारी और 15.25 करोड़ रुपये में ईशान किशन को ले लिया. भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सबसे चमकीले सितारों में से एक और आईपीएल में अपनी काबिलियत का नजारा दिखा चुके इशान किशन ने इस बार की नीलामी में अपना बेस प्राइस सबसे ऊंचे ब्रैकेट में रखा था- यानी 2 करोड़ रुपये.


बताते चलें कि 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाले ईशान किशन ने इस लीग में पिछले 4 सालों में जोरदार उछाल मारी है. ईशान किशन 2018 से ही लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें सबसे पहले 2016 की नीलामी में गुजरात लायन्स ने खरीदा था. सिर्फ दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा रही अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने तब करीब 18 साल के ईशान को 20 लाख के बेस प्राइस पर 35 लाख की बोली लगाकर खरीदा था. वह दो साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिर आई 2018 की बड़ी नीलामी, जहां मुंबई इंडियंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए 6.20 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर ईशान को खरीदा था.


भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके इशान किशन का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2018 और 2019 में उनके बल्ले से 275 और 101 रन निकले थे. लेकिन इशान को ऊंचाईयों पर पहुंचा 2020 सीजन ने, जब यूएई में उनके बल्ले ने आग उगली थी. इशान ने तब मुंबई के लिए 14 मैचों में 516 रन बनाए, जिसमें औसत 57.33 का और स्ट्राइक रेट 145.76 का था. ईशान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 30 छक्के ठोके थे. हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 241 रन ही बना पाए. कुल मिलाकर इस युवा बल्लेबाज ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136 का है, जबकि 9 अर्धशतक जमाए हैं.