DESK : भारत में 'क्रिकेट का त्योहार' कहा जाने वाला टूर्नामेंट आईपीएल कल यानी 31 मार्च को को शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेली जाएगी। पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बना चुके हैं। वहीं, हार्दिक ने पहली बार ही कप्तानी करते हुए पिछले साल गुजरात को चैंपियन बनाया था।
वहीं, आईपीएल के उद्घाटन मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा। गायक अरिजीत सिंह और मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया समारोह में नजर आएंगी। इसकी पुष्टि आईपीएल ने बुधवार (29 मार्च) को ट्वीट कर दी। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी समारोह में नजर आ सकते हैं।
जानकारी हो कि,ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च को शाम छह बजे होगी। इसके साथ ही टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आईपीएल के मैच और उद्घाटन समारोह को देख सकते हैं। इस बार आईपीएल की लाइव-स्ट्रीमिंग का अधिकार भारत में वॉयकाम 18 के पास है। इसके साथ ही जियो सिनेमा के एप या उसके वेबसाइट पर मैच और उद्घाटन समारोह को देख सकते हैं।
आपको बताते चलें कि, आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी परफॉर्मेंस तक ही बॉलीवुड का सेलेब्स का साथ नहीं हैं। बल्कि आईपीएल की दो फ्रेंचाइजियों के मालिक हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार भी हैं। जिनमें शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शामिल हैं। साथ ही क्रिकेट के शौकीन कई फिल्मी कलाकार भी स्टेडियम से मैच देखते हुए भी स्पॉट किए जा चुके हैं।