IPL 2023 का शेड्यूल जारी, 31 मार्च को पहला मुकाबला, 28 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच

IPL 2023 का शेड्यूल जारी, 31 मार्च को पहला मुकाबला, 28 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच

DESK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 31 मार्च को IPL 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा जबकि 28 मई को फाइनल मैच होगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी।


IPL टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। इस दौरान 18 डबल हेडर होंगे। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। देश भर के 12 प्लेग्राउंड पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौरे में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी।


बता दें कि पिछली बार फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। गुजरात टाइटंस ने पहली बार IPL में खेला था और पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। धोनी 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।