इंटर की कॉपी नहीं चेक करने पर बड़ी कार्रवाई, DPO ने 42 शिक्षकों पर किया FIR

इंटर की कॉपी नहीं चेक करने पर बड़ी कार्रवाई, DPO ने 42 शिक्षकों पर किया FIR

MOTIHARI : मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है। इंटर कॉपी नहीं चेक करने पर शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।  42 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। 


डीपीओ स्थापना ने जिले के 42 शिक्षकों पर नगर थाना में FIR दर्ज किया है। इंटर परीक्षा की कॉपी जांच में ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर ये कार्रवाई की गयी है। जिले के मंगल सेमीनरी सेंटर पर शिक्षकों के नहीं पहुंचने के बाद ये कार्रवाई की गयी है। जिन शिक्षकों मे कार्रवाई हुई है उनमें नियोजित और नियमित शिक्षकों के अलावे कई कॉलेज शिक्षक भी शामिल हैं। 


बता दें कि सूबे के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन और समान सेवा शर्त समेत सात सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इधर नियमित शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इस बीच सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि जो भी शिक्षक कॉपी चेक करने की ड्यूटी पर लगाए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर उन पर एफआईआर दर्ज किया जाए। शिक्षकों की हड़ताल से पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था जहां ठप पड़ गयी है वहीं इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच पर भी ग्रहण लग गया है।