पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
PATNA: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय के टॉपरों का लिस्ट भी जारी किया गया है। इस बार तीनों संकाय में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इंटर के टॉपर्स में बेटे और ओवरऑल में बेटियां आगे है। इस साल जारी हुए इंटर के रिजल्ट के तीनों स्ट्रीम में लड़के ही स्टेट टॉपर बने हैं। गोपालगंज के वी.एम. इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज ने आर्ट्स में टॉप किया है।
संगम राज गोपालगंज के कटघरवा मुहल्ला के वार्ड संख्या 7 निवासी जनार्दन साह के पुत्र हैं। संगम राज के पिता ई-रिक्शा चालक हैं। बेटे को मिली इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है। संगम राज का कहना है कि मुझे यह बताने में बहुत गर्व हो रहा है कि मेरे पापा ई-रिक्शा चलाते हैं। पिता ने मेहनत और मजदूरी कर हमें पढ़ाया और इस लायक बनाया।
आर्ट्स संकाय में गोपालगंज के संगम राज ने 482/500 (96.4%) अकों के साथ टॉप किया है। वहीं साइंस संकाय में दो टॉपर्स बने हैं नवादा के सौरभ और औरंगाबाद के अर्जुन कुमार 472/500 (94.4%) अंकों के साथ टॉपर्स में अपनी जगह बनायी। वही बात कॉमर्स स्ट्रीम की करें तो पटना के अंकित कुमार गुप्ता 473/500 (94.6%) अंकों के साथ टॉपर बने हैं।
ARTS टॉपर संगम राज गोपालगंज के V.M.Inter College के छात्र हैं। इन्होंने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 500 अंकों में 482 अंक प्राप्त किए हैं। आर्ट्स संकाय में टॉपर बनने की सूचना जब संगम राज के घरवालों को चली तब पूरे घर में खुशी का माहौल हो गया। परिवार वालों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला अपनी खुशी का इजहार किया। अपनी इस सफलता से संगम राज भी काफी खुश है।
संगम राज इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। संगम ने बताया कि मुझे बहुत गर्व हो रहा है यह बताने में कि मेरे पिता जी ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने मेहनत और मजदूरी कर हमें पढ़ाया और इस लायक बनाया। संगम राज ने कहा कि यदि हिम्मत और जुनून साथ रहे तो सफलता जरूर मिलेगी।
संगम तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। उसकी इस सफलता से बड़े और छोटे भाई काफी खुश हैं। संगम के माता-पिता भी बेटे की सफलता से काफी खुश हैं। संगम का सपना आईएएस बनने का है। उसका कहना है कि मेहनत और लग्न के बदौलत वह यूपीएससी की परीक्षा भी पास करेगा और अपने मां-पापा के सपनों को पूरा करेगा।