INTER EXAM में इस बार चिट-पुर्जा ले गए तो फंस जाओगे, गेट पर ही नहीं हॉल के अंदर भी होगी चेकिंग, देखें VIDEO

INTER EXAM में इस बार चिट-पुर्जा ले गए तो फंस जाओगे, गेट पर ही नहीं हॉल के अंदर भी होगी चेकिंग, देखें VIDEO

PATNA : इंटर परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। चीटिंग रोकने को लेकर बोर्ड ने इस बार कई कड़े कदम उठाए हैं। बोर्ड ने सभी जिलों के डीएम और एसपी के लिए को सभी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केन्द्र पर चिट-पुर्जा ले जाने वालों की खैर नहीं है।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि  परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की दो बाच तालाशी  ली जाएगी। पहली बार गेट पर उसके बाद फिर परीक्षा हॉल के अंदर भी  वीक्षकों के द्वारा भी उनकी तालाशी ली जाएगी। उन्होनें बताया कि प्रत्येक 25 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक की व्यवस्था रहेगी। अध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग में सभी वीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होनें कहा कि महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए गेट के बगल में ही घेर कर अस्थायी चेकिंग रुम बनाया जाएगा। वहीं परीक्षा कक्ष में चेकिंग के दौरान पुरुष वीक्षकों को हॉल के बाहर कर तलाशी ली जाएगी।


आनंद किशोर ने बताया कि चिटिंग रोकने को लेकर और भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं। सभी जिलों में चार-चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मॉडल केन्द्रों में महिला परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगी। इन केन्द्रों पर तैनात सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित तमाम सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के अंदर सीआरपीसी की धारा 144 प्रभावी रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।


आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा भवन के अंदर जूता-मोजा पहन कर जाने की मनाही होगी। वहीं परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल पूरी तरह वर्जित होगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी पांबदी होगी।


बता दें कि पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे शुरू होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से होगी। परीक्षा में कुल 12,05,390 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 5,48,736 लाख छात्राएं और 6,56,654 छात्र शामिल होंगे। राज्य के 38 जिलों में कुल 1283 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पटना जिला में 82 केन्द्र बनाए गए हैं। पटना में 71,283 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें 33,486 हजार छात्राएं और 37,797 छात्र शामिल होंगे।