18 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी इंटर की सेंट-अप परीक्षा, बीएसईबी ने की घोषणा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 07:50:05 PM IST

18 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी इंटर की सेंट-अप परीक्षा, बीएसईबी ने की घोषणा

- फ़ोटो

PATNA: साल 2020 की इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए होने वाली सेंटअप परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 18 अक्टूबर 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. बिहार विद्याल परीक्षा समिति ने इन तारीखों का एलान किया है.

बता दें कि रेगुलर और स्वतंत्र कोटि के सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को ही साल 2020 की इंटर फाइनल परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

बीएसईबी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल इस परीक्षा का आयोजन कर सेंट अप और नन सेंट अप स्टूडेंट की सूची संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच उपलब्ध कराएंगे.