कोहली को नहीं है टॉस की चिंता, विराट जीत के साथ फाइनल में पहुंचेगा भारत

कोहली को नहीं है टॉस की चिंता, विराट जीत के साथ फाइनल में पहुंचेगा भारत

DESK : इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में पहला सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया सबसे मजबूत स्थिति में है. टॉस की अहमियत पर विराट कोहली ने कहा कि टॉस को लेकर कोई चिंतित नहीं है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी. दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं रोहित - विराट कोहली पहले सेमीफाइनल मुकाबले का करोड़ों भारतीय फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने कई अहम विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेस्ट हैं. इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 शतक ठोक चुके रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि अभी भारत की गेंदबाजी दुनिया में बेहतरीन है. टॉस को लेकर चिंतित नहीं हैं विराट कोहली टॉस की अहमियत पर विराट कोहली ने कहा कि यहां महत्वपूर्ण बात दबाव से निपटना है. अनुमान लगाया जा सकता है कि दबाव बहुत ही ज्यादा होगा, लेकिन हम . विराट ने कहा कि जो भी टीम अपनी गणना में बहादुर होगी, उसके जीतने के आसार ज्यादा होंगे. हमने कई नॉकआउट मैचों में इसका इस्तेमाल किया है. बात यह है कि जो भी टीम दबाव झेलने में सफल रहेगी, उसके जीतने के बेहतर आसार हैं. 11 साल बाद मैं और विलियमसन फिर आमने-सामने होंगे - कोहली कोहली ने कहा, मैं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूलीजैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस बात की याद दिलाऊंगा कि हम दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप-2008 के दौरान कैसे थे. बातों को याद करना अच्छा अनुभव होगा कि हम 11 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के कई खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. दूसरी टीमों में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 के हिस्सा रह चुके हैं.