बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण की वोटिंग कल, अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील झारखंड के Netaji Subhash Medical College Adityapur में शुरू हुई मेडिकल की पढ़ाई, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कम खर्च में बेहतर इलाज Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Bihar Traffic News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ परिवहन विभाग, तीन चालान बकाया रखने पर रद्द होगा वाहन रजिस्ट्रेशन 7 आतंकवादियों को पुलिस ने दबोचा, 2900 KG विस्फोटक-हथियार और गोला-बारूद बरामद Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Economic Offences Unit Bihar : म्यांमार के KK पार्क से साइबर गुलामी में फंसे 8 बिहारी मुक्त, आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की एजेंटों की जांच Patna News: नवजातों में इस वजह से बढ़ रहा बिमारियों का खतरा, PMCH में लगातार आ रहे मामले
1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Aug 2021 05:36:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने यो चाइना हॉल में मंगलवार को अपना पदस्थापना दिवस मनाया। अध्यक्षा के रूप में जयंती झा, आईपीपी क्लब सीसीसी के रूप में महिमा शर्मा, सचिव बनी नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह, आईएसओ श्वेता चौधरी, संपादिका मणि माला सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की पीडीसी सरिता प्रसाद, चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियका कुमार, पीडीसी वीणा जैन, सीजीआर पूजा सुरेखा, सीजी आर संध्या सरकार और सीजीआर किरण सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं।
सेशन 2019-2020 में इस क्लब को खोलने वाली और वर्तमान में सीजीआर संध्या सरकार भी इस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थी। क्लब को खोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिव्या शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति से इस माहौल में चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर अध्यक्षा जयंती झा ने इस वर्ष के गोल सीरोज का मतलब बताते हुए कहा की क्लब अपने हर वर्तिकल पर काम करेगा। उन्होंने क्लब की सभी सदस्याओं को तीसरे पद स्थापना समारोह की बधाई देते हुए आने वाले सत्र में एक साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्लब के प्राजेक्ट्स को संपन्न करने में योगदान देने की बात कही।
सचिव नीतू सिंह ने कहा की हम आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएंगे ताकि पर्यावरण मित्र बन सकें। हमारी कोशिश प्लास्टिक पर रोक लगाने की होगी। हम ज़्यादा से ज़्यादा कार्य ईको फ़्रेंडली करेंगे। मुख्य अतिथि का बायोडाटा शिप्रा सिंह ने पढ़ा वही एमओसी पीपी रूपाश्री सिंह ने कार्यक्रम को बखुबी सम्भाला।
वर्तमान सचिव नीतू सिंह ने अपने अभी तक के कार्यों को अतिथियों के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा। कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने अपने पद के अनुरुप आय-व्यय के बारे में सभी को बताया। आईएसओ श्वेता चौधरी ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा आयोजित Competitions के विषय में सभी को जानकारी दी। सभी मौजूद अतिथियों ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर पीडीसी सरिता प्रसाद ने नई सदस्यों को शपथ दिलायी और डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियाका कुमार और पीडीसी वीना जैन ने पीन पहनाया। नए सदस्य के रूप में कल्पना कुमारी, स्नेहा राज जुड़ी। क्लब की एक्सक्यूटिव मेंबर प्रियंका शर्मा और प्रीति सिंह ने आने वाले सभी मेहमानों का प्लांट देकर सम्मान किया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री के सभी मैंबर्स मौजूद थे।