इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, उड़ान भरने से ठीक पहले इंटरनेट कॉल से मिली धमकी

इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, उड़ान भरने से ठीक पहले इंटरनेट कॉल से मिली धमकी

DESK: बड़ी खबर कोच्चि से आ रही है, जहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया। इंडिगो की विमान कोच्चि से बेंगलुरु उड़ान भरने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैयार खड़ी थी, तभी किसी शख्स ने इंटरनेट कॉल के जरिए फ्लाइट में बम की धमकी दी, जिसके बाद विमान कंपनी के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।


जानकारी के मुताबिक, कोच्चि से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E6482 सुबह साढ़े 10 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी, तभी CISF कंट्रोल रूप में बेंगलुरु जाने वाली उड़ान के बारे में बम की धमकी वाला कॉल आया। जिसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को आइसोलेशन पार्किंग में खड़ा किया गया और विमान पर सवार सभी 139 पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार दिया गया। 


यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद विमान की सघन जांच की गई। मौके पर बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड समेत संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने बारिकी से लोगों के सामानों और फ्लाइट की पूरी तरह से जांच की। जांच के बाद फ्लाइट को दोपहर 2.24 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया।