रेलवे की भर्ती परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, ये डिग्री वाले कैंडिडेट को मिलेगी हाई पोस्ट पर नौकरी

रेलवे की भर्ती परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, ये डिग्री वाले कैंडिडेट को मिलेगी हाई पोस्ट पर नौकरी

DESK : जल्द ही रेलवे की भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव होगा. संभावित नए बदलाव के बाद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को रेलवे के उच्च पदों पर नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे. 

बता दें कि रेलवे में ग्रुप ए के खाली पदों पर सिविल सेवा परीक्षा से होने वाली भर्ती रोक दी गई है. इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम गठन को लेकर 100 पदों पर भर्ती रोकी गई है. नई व्यवस्था गठन के बाद ग्रुप ए के अफसरों की भर्ती होगी.

बता दें कि रेलवे द्वारा 100 पदों पर बहाली रोकने के बाद सिविल सेवा परीक्षा से 100 पोस्ट कम हो गए हैं. पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे में बड़ा बदलाव करते हुए ग्रुप ए स्तर का ढांचा बदलने को मंजूरी दी थी. जिसके बाद यह बहाली रोकी गई है. अब रेलवे की नई व्यवस्था में ग्रुप ए की आठ सेवाओं को एकीकृत कर आईआरएमएस बनाया जाएगा, जिसकी कवायद शुरू हो गई है.

कहा जा रहा है कि आईआरएमएस गठन के बाद रेलवे में कला वर्ग की जगह इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट के छात्रों को ऊंचे पोस्ट पर रखा जा सकता है. लेकिन अभी इस बाबत रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जबतक सिस्टम लागू नहीं हो जाता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. ये होगा बदलाव ’ रेलवे बोर्ड इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से जाना जाएगा. ’ आईआरएम के सर्वोच्च पद पर सीईओ होंगे. ’ रेलवे बोर्ड में आठ सदस्यों की जगह आईआरएमएस में पांच सदस्य होंगे. ’