DESK: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया ने देशवासियों को जीत का तोहफा दिया है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को आखिरी और तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया.
इस मैच में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दे दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर.
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की. क्रिस गेल और लुईस ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. बारिश की वजह से इस मैच को 35-35 ओवर का कर दिया गया था. पहली पारी में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 241 रन बनाने थे. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.