पुणे टेस्ट: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, पारी से हराकर सीरीज में 2-0 की ली अजेय बढ़त

पुणे टेस्ट: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, पारी से हराकर सीरीज में 2-0 की ली अजेय बढ़त

DESK: टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. फॉलोऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी  दूसरी पारी में महज 189 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 275 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन को दो विकेट मिले. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एल्गर ने सबसे ज्यादा 48 रनों का योगदान दिया लेकिन वो भी हार को नहीं टाल सके. भारत ने पहली पारी में  601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके  जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 275 रन बनाकर आउट हो गई थी. फॉलोऑन खेलने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और मार्करम शून्य की स्कोर पर ही उमेश यादव की गेंद का शिकार बने.

दक्षिण अफ्रीकी टीम को कोई भी बैट्समैन संभलकर नहीं खेल सका और जमने के बाद भी अपना विकेट गंवाते गए. दूसरी पारी में ईशांत और शमी को एक-एक विकेट मिला.