वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

DESK: टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आज क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. वेस्टइंडीज के साथ पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की नजर अब आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की है. टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि कैप्टन विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं. कोहली ने पिछले 11 पारियों से शतक नहीं जड़ा था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया. हालांकि सबकी नजर शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी पर होगी, जिन्हें टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी. वहीं वेस्टइंडीज आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था. टीम को शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद होगी.