IND vs WI ODI: बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे

IND vs WI ODI: बारिश की भेंट चढ़ा पहला वनडे

DESK : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज में पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गई. पहला वनडे मैच शुरू होने के बाद बारिश की आंख-मिचौली के कारण रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. जिसके बाद बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया. आपको बता दें कि गयाना में पहला वनडे मैच बारिश की वजह से निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू किया गया. मगर बाद में मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया. बारिश की आंख-मिचौली ने मैच को बाद में 34-34 ओवर कर दिया गया. 13 ओवर के मैच होने के बाद फिर से बारिश होने लगी. जिसके कारण अंपायर और मैच रेफरी ने मैच को रद कर दिया. गौरतलब है कि भारत व वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 11 अगस्त को खेला जाएगा