भारत ने वेस्‍टइंडीज को 107 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी

भारत ने वेस्‍टइंडीज को 107 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी

DESK : व‍िशाखापट्टनम में खेले गए भारत और वेस्‍टइंडीज सीरीज के दूसरे वनडे में इंडिया ने विरोधी टीम को 107 रनों की भारी अंतर से मात दी. सीरीज के पहले वनडे में मेहमान टीम के हाथों 8 विकेट की करारी हार के बाद कोहली सेना ने विराट वापसी की है. दूसरे एकदिवसीये मैच में जीत के साथ ही दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है. 


व‍िशाखापट्टनम वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए  रोह‍ित शर्मा 159 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 व‍िकेट पर 387  रन का व‍िशाल स्‍कोर बनाया था. रोहित के साथ केएल राहुल (102 रन) ने भी शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों की जोरदार बल्‍लेबाजी के आगे वेस्‍टइंडीज ब्रिगेड की गेंदबाजी पूरी तरह असहाय नजर आई.


टीम इंड‍िया के 387 रन के व‍िशाल स्‍कोर का पीछा करने उत्तरी विंडीज टीम महज 278 रनों पर धराशाही हो गई. 43.3 ओवरों में विंडीज टीम ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई. गेंदबाजी में कुलदीप और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन क‍िया. कुलदीप ने जहां हैट्रिक ली. वहीं शमी ने भी तीन व‍िकेट हासिल कर टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया.