DESK : आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें सुपर-12 राउंड के 16वें मुकाबलें में टकराएंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मौजूदा राउंड में दूसरी बार मैदान पर उतरेंगे. दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था जबिक न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसे विराट सेना और कीवी टीम जीत की राह पर लौटने की फिराक में होंगी.
ग्रुप-2 का हिस्सा भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा, क्योंकि जो भी टीम हारेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी. भारत फिलहाल अपने ग्रुप की अंक तालिका में पांचवें और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. वहीं, पाकिस्तानी टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अब सिर्फ एक स्थान खाली है, जिसके लिए कड़ा संघर्ष है. बता दें कि ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को ही सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी.
बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी ICC इवेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी.
आज के मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. वहीं, न्यूजीलैंड टीम की तरफ से केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी/एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट मैदान में उतरेंगे.