आज पूरा होगा भारत-न्यूजीलैंड का बचा हुआ मैच, अब बल्लेबाजों की बारी

आज पूरा होगा भारत-न्यूजीलैंड का बचा हुआ मैच, अब बल्लेबाजों की बारी

DESK : टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में इतिहास रचने से महज एक कदम की दूरी पर है. मंगलवार को हुए मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है. अब आज होने वाले खेल में बल्लेबाजों की बारी है. यदि विराट की सेना बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करती है तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को खेला जा रहा था. तभी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया. अब यह मैच आज यानी रिजर्व डे को खेला जाएगा. यह मैच आज वहीं से शुरू होगा जहां मंगलवार को रुका था. मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है. इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था. अगर रिजर्व डे वाले दिन में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में जाएगा क्योंकि वह पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड से आगे है. मंगलवार को न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी.