सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

DESK : विश्व कप क्रिकेट 2019 के सेमीफाइनल (Semifinal) में आज भारत के सामने न्यूजीलैंड (New Zealand ) की चुनौती है. मैनचेस्टर (Manchester) में हो रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैलसा लिया है. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए खेल प्रेमी दुआ कर रहे हैं. टीम इंडिया (India) की जीत के लिए देश भर में हवन तथा पूजन चल रहा है. इस मैच को लेकर करोड़ों क्रिकेट (Cricket) प्रेमी बेताब व बेचैन हैं. क्रिकेट प्रेमियों में भी जोश चरम पर है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया सबसे मजबूत स्थिति में है. टॉस की अहमियत पर विराट कोहली ने कहा कि टॉस को लेकर कोई चिंतित नहीं है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को आज टिकट लेना होगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. मैनचेस्टर में बारिश की संभावना के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारत न्यूजीलैंड के बीच अगर मुकाबला बारिश के कारण धुल जाता है तब भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व बेबी रखा गया है. अगर मंगलवार को बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो यह मुकाबला बुधवार को भी खेला जा सकता है.