भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज: इंदौर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने की शानदार शुरुआत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Nov 2019 10:46:12 AM IST

भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज: इंदौर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने की शानदार शुरुआत

- फ़ोटो

INDAUR: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए करते हुए भारत को गेंदबाजी सौंपी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवा दिए हैं. उमेश यादव और ईशांत शर्मा की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को 12 रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया.

बता दें कि भारत बांग्लादेश के बीच हो रही पहली टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापस के साथ ही मैच में तीन गेंदबाजों को जगह मिली है. इस बारे में विराट कोहली ने कहा कि इंदौर की पिच पर घास अच्छी है, इसलिए प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है.