DESK: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मोहाली के मैदान पर 27 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की आखिरी जीत नवंबर 1996 में आई थी। तब भारत ने कंगारू टीम को 5 रनों से शिकस्त दिया था।
भारत के लिए पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 74 और रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए।
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 276 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की टीम ने 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से बाज़ी अपने नाम कर ली। मोहाली में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत मिली है।