दुश्मनों हो जाओ सावधान...छक्के छुड़ाने आ गया है ‘राफेल’

दुश्मनों हो जाओ सावधान...छक्के छुड़ाने आ गया है ‘राफेल’

DESK: इंडियन एयरफोर्स की ताकत और बढ़ गई है. हिंदुस्तान को आखिरकार पहला राफेल लड़ाकू विमान मिल गया है. फ्रांस ने इंडियन एयरफोर्स को पहला राफेल फाइटर जेट सौंप दिया है. उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने करीब एक घंटे तक राफेल में उड़ान भरी. 

फ्रांस के इस मॉडर्न लड़ाकू विमान का इंतजार भारत लंबे समय से कर रहा था. राफेल विमान को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन अब वायुसेना की ताकत और बढ़ाने के लिए राफेल मिल गया है. 

8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में होंगे और आधिकारिक तौर पर भारत के लिए इन विमानों को रिसीव करेंगे. अक्टूबर 2022 तक भारत को 36 राफेल विमान मिल जाएंगे. 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए डील पर 2016 में करार हुए थे. वायुसेना की योजना है कि राफेल के एक-एक स्क्वाड्रन (18 विमान) को अंबाला और हासिमारा में तैनात किया जाए, जिससे कि पाकिस्तान और चीन के मद्देनजर हवाई सुरक्षा मजबूत की जा सके.