भारत-पाक के बीच तनातनी पर ट्रंप का बयान, ‘दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ, मध्यस्थता के लिए अमेरिका तैयार’

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 10 Sep 2019 09:31:55 AM IST

भारत-पाक के बीच तनातनी पर ट्रंप का बयान, ‘दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ, मध्यस्थता के लिए अमेरिका तैयार’

- फ़ोटो

DESK: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तनाव कम हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दो हफ्ते पहले तक जो कटुता थी, उसमें कमी आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मध्यस्थता का राग अलापते हुए कहा कि अगर दोनों देश राजी हैं तो वो मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह की मध्यस्थता या मदद तभी करेंगे जब दोनों ही देश इसके लिए राजी हों. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 'आप जानते हैं कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है. लेकिन पिछले 15 दिनों के मुकाबले इसमें कमी आई है.' ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दो सप्ताह पहले दोनों देशों के बीच जैसी हालत थी अब दोनों के बीच तनाव में कमी आई है.’ आपको बता दें कि जी-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ये पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले जुलाई में ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद करने की पेशकश की थी. हालांकि भारत ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था.