भारतीय बल्लेबाजों की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज, तीसरे टी-20 मैच में 67 रनों से मात देकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

भारतीय बल्लेबाजों की आंधी में उड़ा वेस्टइंडीज, तीसरे टी-20 मैच में 67 रनों से मात देकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

MUMBAI: तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से करारी शिकस्त दी है. मुंबई में खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में 67 रनों से मात देकर भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 240 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 241 रनों का टारगेट रखा. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.


टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार इनिंग खेली. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की. उसे पिछली बार 2017 में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 2018 में 3-0 और इसी साल अगस्त में 3-0 से हराया था. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. वह 2018 में लखनऊ में 71 रन से हरा चुका है.


241 रन का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. दीपक, भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ शिमरॉन हेटमायर (41) और कायरन पोलार्ड (68) ही दमखम दिखा पाए. 91 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.