दीपक चाहर की ‘आंधी’ में उड़ी बांग्लादेश की टीम, तीसरे मैच में भारत ने 30 रनों से पटखनी देखकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

दीपक चाहर की ‘आंधी’ में उड़ी बांग्लादेश की टीम, तीसरे मैच में भारत ने 30 रनों से पटखनी देखकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

NAGPUR: बांग्लादेश के साथ खेले गये तीसरे टी-20 मैच में भारत ने 30 रनों से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से जीत दर्ज कर ली है.


मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, जिनकी आंधी में बांग्लादेश की टीम उड़ गई. चाहर ने भारत के लिए मात्र सात रन देकर छह विकेट चटकाए. इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चाहर हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बोलर भी बन गये हैं. चाहर के अलावा, शिवम दुबे ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया.


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद नईम ने बनाए. नईम ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, मोहम्मद मिथुन ने 27 रनों का योगदान दिया.