विराट कोहली और केएल राहुल की तूफानी पारी में उड़ी कैरेबियाई टीम, पहले T-20 मैच में भारत ने 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

विराट कोहली और केएल राहुल की तूफानी पारी में उड़ी कैरेबियाई टीम, पहले T-20 मैच में भारत ने 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

HYDERABAD: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गये पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. चौके-छक्के की बौछार के बीच भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 208 रनों के विशाल लक्ष्य को पूरा करते हुए वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत दर्ज की है.


वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 207 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (94*) और ओपनर केएल राहुल (62) की तूफानी पारी की बदौलत बड़े स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 8 गेंद रहते हुए 4 विकेट पर 209 रन बनाते हुए मुकाबला जीता लिया. केएल राहुल ने 40 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. यह मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली के टी-20 इंटरनैशनल में बेस्ट स्कोर रहा. वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.


वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेयर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इसके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 37 और इविन लुईस ने 40 रनों की पारी खेली.