ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

I.N.D.I.A. में घमासान: जेडीयू बोली-16 सीट से कम पर बात ही नहीं करेंगे, कांग्रेस अपने रवैये से बाज आये, BJP को हराने के लिए हमें उसकी जरूरत नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Jan 2024 01:51:05 PM IST

I.N.D.I.A. में घमासान: जेडीयू बोली-16 सीट से कम पर बात ही नहीं करेंगे, कांग्रेस अपने रवैये से बाज आये, BJP को हराने के लिए हमें उसकी जरूरत नहीं

- फ़ोटो

DELHI: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A. में घमासान तेज होता जा रहा है. अब जेडीयू ने कांग्रेस को जमकर हड़काया है. जेडीयू ने कहा-कांग्रेस गलत डिमांड कर रही है. उसके कारण सीट शेयरिंग नहीं हो पा रही है. वैसे भी बिहार में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की जरूरत नहीं है. हम आरजेडी के साथ मिलकर बीजेपी का मुकाबला कर लेंगे.


दिल्ली में आज जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर हमला बोला. केसी त्यागी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के रवैये से हम चिंतित हैं. चुनावी तैयारियों में बीजेपी आगे निकलती जा रही है और कांग्रेस के कारण विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हो पा रहा है. सीट शेयरिंग में देरी नहीं होनी चाहिये.


कांग्रेस की जरूरत नहीं

केसी त्यागी ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वहां सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि वहां किसी दूसरी पार्टी को सीट देना नहीं है. लेकिन जिन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां कांग्रेस अनुपात से ज्यादा सीटें मांग रही है. ये अव्यवहारिक है. कांग्रेस को वस्तुस्थिति समझ कर सीट की डिमांड करनी चाहिये.


केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू ने बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के सीट शेयरिंग में 16 सीट से कम पर हम बात करने को भी तैयार नहीं है. जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की डिमांड के कारण अगर परेशानी होती है तो बिहार में हम राजद के साथ मिलकर बीजेपी को हराने में सक्षम हैं. ये बात कांग्रेस को समझना चाहिये.


जेडीयू ने पश्चिम बंगाल को लेकर कांग्रेस के स्टैंड पर भी कड़ा एतराज जताया है. केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है. ये बीजेपी की गोद में खेलने वाली बात है. कांग्रेस ऐसी मांग करके बीजेपी को बढ़ावा दे रही है. लोकसभा में कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऐसी मांग करके गलत किया है.


राजद बोली-अब हो जायेगा सीट शेयरिंग

जेडीयू के स्टैंड पर राजद की भी प्रतिक्रिया आयी है. राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सीट शेयरिंग नहीं होने पर जेडीयू की चिंता बाजिव है. हर पार्टी इस पर चिंतित है. लेकिन अब बातचीत शुरू हुई है और संभव है कि जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जायेगा.