PATNA : उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में 5वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया. इस व्यापार मेले में देश विदेश से आए प्रतिनिधियों, कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को अपना घर समझिए और निर्भीक होकर यहां आईए, कारोबार कीजीए और उद्योग भी लगाईए.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का राज कायम है और इसी का परिणाम है कि आज इस मेले में ईरान, लेबनान, अफगानिस्तान समेत कई देशों से कारोबारी और प्रतिनिधि आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग का वातावरण है और यहां आने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.
पटना में ज्ञान भवन स्थित इंटरनेशनल कंवेन्शन सेंटर में इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा किया गया. पटना में पांचवी बार हो रहे इस मेले में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगी. व्यापार मेले में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार उद्योग क्षेत्र में नई उड़ान भर रहा है. बिहार में तरक्की हो रही है.
उन्होंने कहा कि आज उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी मुलाकात हुई है और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को उद्योग विभाग की प्रगति की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के औद्योगिक विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. जल्द ही टेक्सटाईल पॉलिसी आएगी और इसके बाद बिहार में फिर उद्योगों की स्थापना के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने व्यापार मेले में जुटे कारोबारियों से कहा कि बिहार में उद्योग के असवरों का लाभ उठाएँ और बिहार के औद्योगिक विकास में अपनी भागीदारी दें.