ICC World Cup 2019 : वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए.
लीड्स के हेडिंग्ले में टीम इंडिया को 265 रनों का लक्ष्य मिला है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और 55 रन के स्कोर पर 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे.
टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटके दिए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. हालांकि लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने लड़खड़ाई टीम को संभाल लिया. मैंथ्यूज ने श्रीलंका के लिए शानदार शतक लगाया. मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली.