भारत-न्यूजीलैंड मैच : स्टेडियम में केंदू पत्ते की टोपी पहने नजर आएंगे दर्शक

भारत-न्यूजीलैंड मैच : स्टेडियम में केंदू पत्ते की टोपी पहने नजर आएंगे दर्शक

DESK : भारत-न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. वहीं दर्शक मोबाइल व पर्स अपने साथ लेकर जा सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम में झारखंड की झलक दिखेगी. दर्शक स्टेडियम में केंदू के पत्ते की टोपी पहने दिखेंगे. स्टेडियम के बाहर दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है. कई युवा धौनी की जर्सी पहने दिख रहे हैं.


आपको बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले मैच पर मौसम का आंशिक असर पड़ सकता है. शाम में ओस गिरने की संभावना है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतनेवाली टीम पहले फील्डिंग करने का प्रयास करेगी. हालांकि, शुक्रवार को दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं, रात में नौ बजे के बाद हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.


स्टेडियम के बाहर झंडा और टोपी समेत कई सामान बिक रहे हैं. वहीं दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इनका उत्साह देखते ही बन रहा है. क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में झारखंड की झलक देखने को मिलेगी. दर्शक स्टेडियम में कैंदू पत्ते से बने स्पेशल कैप पहने नजर आएंगे.