किंग्सटन टेस्ट: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

किंग्सटन टेस्ट: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

DESK: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे किंग्सटन टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम इंडिया की नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया करने पर है. बता दें कि एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज में विराट ब्रिगेड पूरे 120 अंक बटोरने को तैयार है. वह एंटीगा टेस्ट 318 रनों के विशाल अंतर से जीतकर पहले ही 60 अंक हासिल कर चुकी है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. हर सीरीज के 120 अंक होंगे. दो मैचों की सीरीज में एक मैच के 60 अंक होंगे तो तीन मैचों की सीरीज में एक मैच के 40 अंक होंगे. टाई से आधे अंक मिलेंगे, जबकि ड्रॉ पर 3:1 के अनुपात में बांटा जाएगा.