CBSE स्टूडेंट के लिए जरुरी खबर, परीक्षाओं की तिथियों का आज हो सकता है ऐलान

CBSE स्टूडेंट के लिए जरुरी खबर, परीक्षाओं की तिथियों का आज हो सकता है ऐलान

DESK : CBSE स्टूडेंट के लिए जरुरी खबर है. कोरोना संकट के कारण टली बोर्ड की परीक्षा का आज ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं कक्षा में 83 विषयों में से 29 विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं. वहीं दिल्ली हिंसा के कारण 10 वीं बोर्ड की भी कुछ परीक्षा टल गई थी, जिसकी भी तारीख का ऐलान किया जाएगा. 

बता दें कि कोरोना संकट के कारण देश के लाखों सीबीएसई के स्टूडेंट अपनी परीक्षाओं के पूरी होने के इंतजार में हैं. बच्चों को रिजल्ट और  कॉलेज में प्रवेश को लेकर भी चिंता सता रही है. लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी

मंगलवार को ही देशभर के छात्रों से ऑनलाइन बात करते हुए मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि एक से दो दिन के अंदर बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कोई फैसला लेगा और लॉकडाउन की स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.