IMA के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले सीएम नीतीश: हम सिर्फ काम में विश्वास करते है प्रचार पर जोर नहीं देते

IMA के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले सीएम नीतीश: हम सिर्फ काम में विश्वास करते है प्रचार पर जोर नहीं देते

PATNA: आईएमए का 96वां नेशनल कॉन्फ्रेंस आज पटना के बापू सभागार में आयोजित हुआ। आईएमए के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आए 5 हजार से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। इस मौके पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी हुई। डॉ. सहजानंद सिंह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों से कहा कि आप भी लोगों से कहिए कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। दारू पीने से लोग बीमार होते है इसलिए उन्होंने बिहार में शराबबंदी की है। शराब से मरने वालों की संख्या पूरी दुनियां में अधिक है। इसलिए लोगों से शराब नहीं पीने की अपील कर रहे हैं। 


पटना में आयोजित आईएमए नेटकॉन 2021 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई गणमान्य शामिल हुए। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा प्राप्त है। कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका अहम थी। डॉक्टरों ने इस दौरान बेहतर काम किया था यह किसी से छिपी नहीं है। 


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले के मुकाबले बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। पटना के आईजीआईएमएस का विकास किया गया। 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले गये वही 11 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम अभी चल रहा है। हम सिर्फ काम में विश्वास करते है प्रचार पर जोर नहीं देते हैं। 


उन्होंने कहा कि बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। पीएमसीएच में 5400 बेड वाला अंतर्राष्ट्रीय हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। पीएमसीएच में बेहतर सुविधा बहाल की जाएगी। वही दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स बन रहा है।


सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम हुआ। वही मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से भी कहा कि आप भी लोगों से कहिए कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। दारू पीने से लोग बीमार होते है इसलिए उन्होंने बिहार में शराबबंदी की। शराब से मरने वालों की संख्या पूरी दुनियां में अधिक है। इसलिए लोगों से शराब नहीं पीने की अपील करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में 2006 से मुफ्त दवाइयां लोगों को मिल रही है। हम सिर्फ काम करते है प्रचार नहीं करते जबकि कुछ लोग सिर्फ प्रचार किया करते थे।