1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 31 Aug 2019 09:35:54 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. पहले दिन कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा 76 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ओपनर मयंक अग्रवाल ने 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए. मयंक को 115 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने आउट किया. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को तीन विकेट मिले वहीं कॉर्नवॉल और रोच ने 1-1 विकेट झटके. भारत की ओर से केएल राहुल ने 13, पुजारा ने 6, रहाणे ने 24 रन बनाए. वहीं, हनुमा विहारी 42 और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. विंडीज ने इस मैच में रहकीम कॉर्नवॉल को पदार्पण का मौका दिया. वहीं जाहमार हेमिल्टन को भी मौका मिला. शाई होप और मिग्यूएल कमिंस को बाहर जाना पड़ा. दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया 2-0 से करना चाहेगी. इससे पहले भारत ने एंटीगा टेस्ट 318 रनों के विशाल अंतर से जीतकर पहले ही 60 अंक हासिल कर लिया है.