IGIMS ने मेडिकल वेस्ट का नहीं किया मैनेजमेंट, 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा

IGIMS ने मेडिकल वेस्ट का नहीं किया मैनेजमेंट, 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा

PATNA : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी IGIMS पर 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। IGIMS पर यह जुर्माना बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में कोताही बरतने के कारण लगाया गया है। बोर्ड की तरफ से IGIMS के निरीक्षण में कई तरह की खामियां पाई गई थी।


IGIMS पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 30 दिनों के अंदर अस्पताल को खामियां दूर करने का निर्देश दिया है। पिछले साल अगस्त महीने में IGIMS का निरीक्षण किया गया था जिसमें अस्पताल से निकलने वाले कचरे का निस्तारण सही तरीके से नहीं करता हुआ पाया गया।


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 9 सितंबर को IGIMS को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया था। जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर कोताही बरतने की बाबत जानकारी मांगी गई थी। दिसंबर महीने में बोर्ड ने एक बार फिर से IGIMS के अधीक्षण अभियंता और अस्पताल प्रबंधन के सहायक प्राध्यापक की मौजूदगी में अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें फिर से कमियां पाई गईं।