PATNA : राजधानी पटना स्थित IGIMS में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए विभिन्न विभागों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कुल 272 पदों का सृजन किया गया है. इन पदों के सृजन की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग की ओर से दे दी गई है. संस्थान में कैंसर रोग के इलाज के लिए क्षेत्रीय कैंसर सेंटर स्थापित है. इसमें भारत सरकार के सहयोग से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की जा रही है.
विभाग के अनुसार इस इंस्टीट्यूट के खुलने से राज्य के कैंसर मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. जो पद स्वीकृत किए गए हैं, वे एम्स नई दिल्ली के अनुरूप हैं. यानी एम्स नयी दिल्ली के अनुरूप ही IGIMS में 272 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जानकारी के अनुसार, 20 विभागों में शैक्षणिक पदों पर बहाली के लिए पदों को स्वीकृत किया गया है. इनमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर,सीनियर रेजिडेंट तथा जूनियर रेजिडेंट के पद हैं. कुछ विभागों में सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ही पद स्वीकृत किए गए हैं. गैर शैक्षणिक 26 पदों की भी स्वीकृति दी गई है.
आपको बता दें कि रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के लिए 12, गायनी ऑन्कोलॉजी के लिए 15, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के लिए 15, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के लिए 15, पैथोलॉजी एनेस्थेसियोलॉजी के लिए 3, कैंसऑन्को इम्यूनोलॉजी पैथोलॉजी के लिए 3, माइक्रोबायोलॉजी के लिए 6, पालियेटिव केयर के लिए 6 और फिजियोथेरेपी के लिए 7 पदों की स्वीकृति दी गई है.