DELHI: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथोरिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए टर्मिनल वन से सभी उड़ानों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है।
प्रबंधन के मुताबिक, जबतक टर्मिनल वन की स्थिति ठीक नहीं हो जाती है, तब तक इस टर्मिनल से होने वाली उड़ाने टर्मिनल दो और तीन से संचालित की जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक डायल ने बताया है कि छत गिरने की घटना के जांच के लिए टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया है कि इस घटना को लेकर थाने में केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावे घटना की जांच के लिए डीआईएएल द्वारा एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं डीजीसीए, नागरिक उड्डयन ब्यूरो, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ समेत अन्य संबंधित एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं और जल्द से जल्द परिचालन बहाल कराने की कोशिश कर रही हैं।