Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट गन्ने में छुपाकर यूपी से लाई गई थी 120 कार्टन "बंटी बबली" शराब, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी बेगूसराय में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, महिला को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर भागलपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सिपाही ने की छेड़खानी, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज पिटाई से महादलित की मौत मामले में जमुई SP ने की कार्रवाई, SC-ST थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी को किया लाइन हाजिर 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग
29-Dec-2024 02:06 PM
Reported By:
PATNA : बिहार के युवाओं में इन दिनों सरकारी टीचर बनने का एक जूनून सा जग गया है। राज्य के अंदर औसतन युवाओं की चाहत है कि वह राज्य के अंदर सरकारी शिक्षक बनकर अपनी सेवा प्रदान करें। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे टीचिंग संस्थान के बारे में जानकारी देंगे, जहां पहुंचकर आप अपने सपनों बड़े ही आसानी से मुकाम पर पंहुचा सकते हैं।
दरअसल, राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में संतुष्टि लेन में शिक्षक की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के काफी अच्छी सुविधा और काफी भरोसेमंद शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ एक कोचिंग संस्थान कई वर्षों ने संचालित हो रही है और हर प्रतियोगी परीक्षा में यहां के स्टूडेंट सफलता हासिल कर रहे हैं और खुद के साथ ही साथ अपने परिवार के लोगों का भी सपना पूरा कर रहे हैं। इस कोचिंग संस्थान का नाम है टी.सी.एच एडुसर्व। ऐसे में आप भी यहां आकर अपने सपनों को मुकाम दे सकते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से जो शिक्षक भर्ती परीक्षा -03 आयोजित करवाई गई और उसके रिजल्ट जारी किया गया तो उसमें टी.सी.एच एडुसर्व के 127 विधार्थियों ने सफलता हासिल की है। वह लोग क्लास 11-12 वीं के शिक्षक के रूप में अब अपनी सेवा देंगे। इनलोगों को जल्द ही सरकार के तरफ से जॉइनिंग लेटर मिलने वाला है।
इसके अलावा इस संस्थान से पढ़ाई करने छात्र ने अलग -अलग विषयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें इतिहास में 36 , भूगोल में 22, पोलटिकल साइंस में 19, हिंदी में 26 एवं केमिस्ट्री में 12 और गणित में 12 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। यह लोग भी अब बिहार के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवा देंगे और बिहार का भविष्य सवारनें में अपना योगदान देंगे।
इधर, इस खुशी के मौके पर संस्थान के निर्देशक सौरव झा से बात हुई और उन्होंने इस रिजल्ट का श्रेय संस्थान के शिक्षक, विश्वासी मैनेजमेंट सदस्य एवं मेहनती विद्यार्थियों को दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने बताया कि संस्थान आगे आने वाली शिक्षक भर्ती टीआरई 4.0 के लिए नया बैच 7 जनवरी से सभी शाखाओं पर प्रारंभ की जायेगी।