DESK: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से आ रही है, जहां भारतीय तटरक्षक दल का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। अरब सागर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर पर चार क्रू मेंबर सवार थे, जिसमे से दो पायलट समेत तीन लोग लापता हो गए हैं।
दरअसल, भारतीय कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर ध्रुव गुजरात में आई बाढ़ को लेकर राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ था। हेलीकॉप्टर ने सोमवार की देर रात पोरबंदर के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग की थी। कोस्ट गार्ड की तरफ से बाढ राहत कार्य में चार जहाजों और दो एयरक्राफ्ट को लगाया गया था। कोस्टगार्ड की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि रात 11 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। टोही अभियान में एएक डाइवर को बचा लिया गया है। एयरक्राफ्ट का मलबा मिल गया है लेकिन उसपर सवार दो पायलट समेत तीन लोग लापता हो गए हैं। लापता हुए क्रू मेंबर्स की तलाश के लिए कोस्टगार्ड ने चार जहाजों को सर्च ऑपरेशन में लगाया है। फिलहाल इमरजेंसी लैंडिंग की वजह सामने नहीं आ सकी है।