DESK : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को आज टिकट लेना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम को इसके लिए आज न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराना होगा। दोनों टीमों के बीच आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच आज मैनचेस्टर के मैदान पर होना है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वेदर अलर्ट के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश की संभावना जताई गई है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारतीय टीम अब तक केवल एक लीग मैच में ही हारी है। लीग मुकाबलों में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दी थी। पहले सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया फेवरेट मानी जा रही है जबकि न्यूजीलैंड की टीम पिछले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर हारी थी। सबकी नजरें आज होने वाले इस महा मुकाबले पर टिकी हुई है।