1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Oct 2019 09:44:17 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बाउंड्री काउंट नियम को लेकर हो रही किरकिरी के बाद आखिरकार ICC ने इस विवादित को हटा दिया. अब मैच में सुपर ओवर टाई होने पर तब तक सुपर ओवर बार बार होते रहेंगे जबतक किसी एक टीम के पक्ष में फैसाला नहीं आता.
बता दें कि क्रिकेट विश्व कप 2019 के इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में सुपर ओवर टाई होने के बाद ICC ने बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया था, जिसके बाद इस नियम की जमकर आलोचना हुई थी.
जिसके बाद ICC ने सोमवार को फैसला लेते हुए विवादित बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया है. सीईसी और क्रिकेट समिति दोनों ने माना है कि सुपर ओवर का प्रावधान वनडे और टी-20 दोनों में ही होना चाहिए.