DESK : आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा कर दी है. Team of the Tournament में दो भारतीय खिलाडियों को जगह मिली है. विश्व कप के एक सीजन में 5 शतक बनाकर गोल्डन बैट अपने नाम करने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह मिली है. भारतीय टीम की सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाया है. इस टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी, 2 भारतीय खिलाड़ी, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2 न्यूजीलैंड के खिलाड़ी (12वां प्लेयर सहित) और 1 बांग्लादेश के खिलाड़ी को रखा गया है.
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आईसीसी के विश्व कप 2019 टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में केवल 2 भारतीय हैं. केन विलियमसन जिन्होंने न्यूजीलैंड को दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाया. उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स केरी को विकेटकीपर चुना गया है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का रोहित के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में चयन हुआ है. कैरी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के मिशेल स्टार्क आईसीसी इलेवन में शामिल हैं.
केन विलियमसन को उनके आश्चर्यजनक नेतृत्व के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने विश्व कप 2019 में 578 रन बनाए. बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बल्लेबाजी और गेंद दोनों के साथ खेलने के बाद नंबर 5 पर रखा गया. उन्होंने सीजन में 606 रन और 11 विकेट चटकाए.
Team of ICC Cricket World Cup :
Jason Roy (England), Rohit Sharma (India), Williamson (New Zealand), Root (England), Shakib Al Hasan (Bangladesh), Stokes (England), Alex Carey (Australia), Starc (Australia), Jofra Archer (England), Lockie Ferguson (New Zealand), Jasprit Bumrah (India), 12th man Trent Boult (New Zealand)