IAS पूजा सिंघल पर बड़ी कार्रवाई, CA सुमन सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

IAS पूजा सिंघल पर बड़ी कार्रवाई, CA सुमन सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

DESK: झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया है। वही सुमन कुमार के भाई पवन कुमार सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खबर यह भी आ रही कि डी ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है। लेकिन अब तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं हो पाई है। 


आय से अधिक संपत्ति और मनरेगा घोटाला मामले में झारखंड की महिला IAS अधिकारी के कई ठिकानों पर शनिवार को भी छापेमारी हुई। खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ईडी ने सुमन के भाई पवन कुमार सिंह को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ईडी की छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था। इस दौरान पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी थी। आज भी कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के पूर्व पति आईएएस राहुल पुरवार भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। बताया जाता है कि राहुल कई प्रॉपर्टी में पूजा के पार्टनर भी थे। 


पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा के रांची स्थित पल्स हॉस्पिटल में भी ईडी की टीम पहुंची थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दस्तावेजों की जांच की गयी। अभिषेक झा के हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान ईडी को क्या हाथ लगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। ईडी के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और यह कैश किसका है। जब सीए सुमन ने कोई जवाब नहीं दिया तब ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है। लेकिन अब तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं हो पाई है।