PATNA : IAS अमित कुमार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है. 2010 बैच के आईएएस अमित कुमार को केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने इससे संबंधित आदेश पत्र राज्य के मुख्य सचिव को भेज दिया है. बिहार के नालंदा में जन्मे IAS अमित कुमार ने 2010 में UPSC पास की थी.
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के पीए नियुक्त किये गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित कुमार झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. मुख्य सचिव की ओर आदेश पत्र रिसीव किये जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से जल्द ही उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा. अमित कुमार का जन्म 1982 में नालंदा में हुआ था. इनके पिता पेशे से किसान हैं और अमित तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं.
IAS अमित कुमार को झारखंड में रांची का एसडीएम बनाया गया था. देवघर और पलामू जैसे जिले के उपायुक्त बने अमित वर्तमान में निदेशक पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि बतौर आईएस केंद्र सरकार के मंत्रालय को समझने का मौका मिलेगा. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है. बेहतर तरीके से काम करूंगा.