JHARKHAND: झारखंड की वरिष्ठ IAS अधिकारी पूजा सिंघल से आज ED पूछताछ करेगी। आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने सोमवार को उन्हें नोटिस जारी किया था। ED ने आज पूछताछ के लिए पूजा सिंघल को ईटी के दफ्तर बुलाया है। ईडी पूजा सिंघल से सीए और उनके पति अभिषेक से भी लगातार पूछताछ कर रही है। अभिषेक झा और CA सुमन सिंह से लगभग 20 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया है।
ED की टीम पूजा सिंघल से पूछेगी कि उनके खाते में आय से अधिक 1.43 करोड़ रुपए कहां से आए। बीते शुक्रवार को ED ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 5 राज्यों के 25 ठिकानों पर रेड किया था। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ रुपए कैश मिले थे। जिसके बाद ईडी ने सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
शनिवार की सुबह ईडी ने पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह को हिरासत में लिया था। ईडी के रांची कार्यालय में दिनभर पूछताछ की और शाम में गिरफ्तार कर लिया। सुमन के हनुमान नगर आवास से 19.31 करोड़ रुपए मिले थे। सुमन ने बताया था कि पैसे उसके हैं, लेकिन ये पैसे कहां से आए, इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दे सका था।
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को करीब 11 घंटो तक पूछताछ की थी। लेकिन जवाब से असंतुष्ट ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को फिर से पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अभिषेक झा को बुलाया था। रविवार को ईडी ने पूछताछ के लिए आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को नोटिस जारी किया था। पूजा सिंघल को आज पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ED अगर पूजा सिंघल के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो इस मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।