हैदराबाद एनकाउंटर पर नीतीश चुप, सुशील मोदी बोले - आरोपी पकड़े जाते तो अच्छा होता

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Dec 2019 12:51:36 PM IST

हैदराबाद एनकाउंटर पर नीतीश चुप, सुशील मोदी बोले - आरोपी पकड़े जाते तो अच्छा होता

- फ़ोटो

PATNA : हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर में मारा जाना सुर्खियों में है। तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो वह प्रतिक्रिया दिए बगैर निकल लिए।

वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि अगर आरोपी पकड़े जाते तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि किन हालातों में पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन देश भर में हो रही बलात्कार की घटनाएं चिंता का कारण है। पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए क्योंकि देश में कड़े कानून होने के बावजूद घटनाएं हो रही हैं लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों पर ध्यान दें।

ऐसे मामलों में नीतीश कुमार प्रतिक्रिया देने में जल्दबाजी नहीं करते हैं। संभव है कि नीतीश कुमार कोई प्रतिक्रिया देने से पहले आम जन भावना को देख और समझना चाहते हों।