DESK : ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार होने से आज 14 लड़कियों को आरपीएफ की सक्रियता ने बचा लिया. इसके साथ ही आरपीएफ ने सभी को बरगला कर ले जाने वाली महिला तस्कर मीना को भी अरेस्ट कर लिया है.
लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी को लातेहार से सिलाई की ट्रेनिंग देने का झांसा देकर हैदराबाद ले जाया जा रहा था. लातेहार से सभी को रांची लाया गया था और यहां से हैदराबाद ले जाना था.
दरसल रांची रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर 14 लड़कियां संदिग्ध अवस्था में प्रवेश करती दिखींं. जिसके बाद आरपीएफ को इनपर शक हुआ. जब इनसे पूछताछ की गई तो लड़कियां घबरा गई. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने नन्हे फरिश्ते एवं अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच जब अधिकारियों की टीम ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मीना उन्हें सिलाई की ट्रेनिंग के लिए ट्रेन संख्या 07008 से हैदराबाद लेकर जा रही थी. जब मीना से इस बारे में पूछताछ की गई तो वह न तो किस संस्था का नाम बता पाई औऱ न ही लड़कियों को सिलाई ट्रेनिंग के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत कर पायी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 14 में से आठ नाबालिग लड़की है. वहीं जब उनके परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंंने भी हैदराबाद जाने की जानकारी होने से इंकार कर दिया.