हॉरर किलिंग निकला बक्सर का मामला, भाई-पिता और मां अरेस्ट, रोते हुए पिता ने कहा-लाखों खर्च कर की शादी और उसके दूसरे दिन ही भागी बेटी इसलिए मार डाला

हॉरर किलिंग निकला बक्सर का मामला, भाई-पिता और मां अरेस्ट, रोते हुए पिता ने कहा-लाखों खर्च कर की शादी और उसके दूसरे दिन ही भागी बेटी इसलिए मार डाला

BUXAR : बक्सर के कुकुढ़ा में गोली मार कर जलाई गई महिला की हत्या उसके अपनों ने ही की थी. बक्सर हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि ये पूरा मामला हॉरर किलिंग का है. 

भाई-पिता और मां अरेस्ट
मृतका की पहचान भभुआ के दिनारा की रहने वाली रानी उर्फ इंदू के रुप में हुई है. रानी की हत्या के इल्जाम में उसके पिता-भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

रोते हुए पिता ने कहा-लाखों खर्च कर की शादी 
रानी के पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता पुलिस की गिरफ्त में आते ही रो पड़े. रिटायर्ड फौजी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर उसने इंदू की शादी की थी, पर वह शादी के दूसरे दिन ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इज्जत बचाने के लिए उसने रानी की हत्या की.

ऐसे हुई मृतका की पहचान 
पुलिस को किसी ने सूचना दी कि दिनारा की एक नवविवाहिता गायब है. जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस रानी के भाई और मां तक पहुंची. भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक बहन शादी के बाद से ही लापता थी. उसके पिता उसकी तलाश में रहते थे. इसके बाद पुलिस ने रानी की मां और बहन से पूछताछ की और मृतका की सैंडल और बिछिया दिखाई. जिसे उसने  पहचान लिया. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया.