PATNA : बिहार में होमगार्ड के रिक्त पदों को भरने को लेकर सरकार ने बंपर बहाली निकाली जाएगी. सभी जिलों में खाली पड़े 12 हजार पदों को भरने के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है. होमगार्ड के महानिदेशक और अग्निशमन सेवा के हेड कमांडेंट को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में बहाली की प्रक्रिया को शुरू कराये.
बहाली की प्रक्रिया को लेकर सभी जिलों के डीएम से भी संपर्क साधने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि 6 जिलों में रोस्टर जारी कर दिया गया है. बाकी बचे अन्य जिलों में भी जल्दी ही रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. होमगार्ड ने सभी समादेष्टा को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों की डिमांड बताएं जिसे पूरा किया जा सके.
बिहार में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा महकमे को और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश में सरकार जुटी हुई है. बिहार में सिपाही और दारोगा भर्ती की प्रक्रिया जारी है. अब इनके बाद सरकार होमगार्ड के खाली पड़े पदों को भरने की भी कवायद शुरू कर चुकी है. जल्द ही इसका आधिकारिक एलान होगा. जिसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.