होमगार्ड बहाली में फिजिकल निकालने की कीमत दस हजार रुपये, दूसरे की जगह दौड़ लगाते फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

होमगार्ड बहाली में फिजिकल निकालने की कीमत दस हजार रुपये, दूसरे की जगह दौड़ लगाते फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

NAWADA: होमगार्ड की बहाली में फिजिकल निकालने के लिए एक शख्स ने दस हजार रुपये लिये। दस हजार रुपये मिलने के बाद वह दौड़ में शामिल होने पहुंचा तभी उसने कुछ ऐसा किया जिससे वहां तैनात पदाधिकारी को संदेह हो गया और उन्होंने उसे ग्राउंड में ही दबोच लिया।


दूसरे के बदले फिजिकल टेस्ट दे रहे फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने धड़ दबोचा। दरअसल नवादा के ITI मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है। यह बहाली 16 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी। बहाली के दौरान दो अभ्यर्थी भी दौड़ में शामिल होने पहुंचे थे। दौड़ में शामिल होने आए सभी अभ्यर्थियों को चेस्ट नंबर दिया गया। इन दोनों को भी चेस्ट नंबर अलॉट किया गया था। 


चेस्ट नंबर मिलते ही दोनों नंबर की अदला-बदली करने लगे। तभी दोनों को ऐसा करते ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों ने देख लिया। फिर क्या था दोनों को मौके पर ही फर्जी अभ्यर्थी को दबोच लिया गया। जिसके बाद फर्जी अभ्यर्थी ने बताया कि दूसरे के बदले फिजिकल परीक्षा देने आए हैं। इसके एवज में उसे 10 हजार रुपये दिये गये हैं। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी को नगर थाना लाया गया। फर्जी अभ्यर्थी की पहचान नालंदा के सीताराम यादव के बेटे शशि कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।